बॉलीवुड के भाई-बहन जो लगते हैं एक जैसे, सितारों की जुड़वां जैसी झलक
By: Sapna Srivastava
Img: Internet
07 Aug 2025
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की आंखें और मुस्कान एक जैसी हैं, जो हर किसी का ध्यान खींचती हैं।
टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ को देख कर लगता है जैसे किसी ने एक का क्लोन बना दिया हो।
श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर की सेल्फी में उनकी समानता साफ झलकती है।
सारा और तैमूर अली खान की जोड़ी बहन-भाई के गोल्स सेट करती है, दोनों में पटौदी ख
ानदान की झलक दिखती है।
सारा और जहांगीर (जेह) अली खान भी भाई-बहन की खूबसूरत मिसाल हैं, जिनमें पारिवारिक समानता नजर आती है।
सोहा अली खान और सैफ अली खान OG पटौदी सिबलिंग्स हैं, जिनके चेहरे के फीचर्स एक जैसे हैं।
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर दोनों में खुशमिजाज और मिलते-जुलते चेहरे की झलक दिखती है।
सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर, अनिल कपूर के बच्चे होने के साथ-साथ चेहरे से भी काफी हद
तक मेल खाते हैं।
ये स्टार भाई-बहन न सिर्फ एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, बल्कि दिखने में भी खासा मेल खाते हैं।
इन बॉलीवुड सिबलिंग्स को देख कर यकीन हो जाता है कि खून का रिश्ता चेहरे पर भी नजर आता है।