Bihar Election 2025: जन सुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट

By: Poonam Rajput

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है।

 इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने सामाजिक संतुलन साधते हुए 19 सुरक्षित सीटों पर नामों की घोषणा की है।

 सूची में 46 अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें से 14 अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं।

इनमें 10 हिंदू और 4 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

 पार्टी ने नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र हरनौत (सामान्य सीट) से SC वर्ग के कमलेश पासवान को उतारा है।

 रक्सौल से कपिल देव उर्फ भुवन पटेल, और चिरैया से संजय सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं।

 पटेपुर से दर्शाई चौधरी, बखरी से डॉ. संजय कुमार, और कटिहार से गाजी सिद्दीकी को मौका मिला है।

पार्टी ने अल्पसंख्यकों और महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया है, जैसे इस्लामपुर से तनुजा कुमारी।

सूची में कुछ नाम डॉक्टर, प्रोफेसर और समाजसेवी पृष्ठभूमि से भी लिए गए हैं।

यह सूची जन सुराज के समावेशी एजेंडे को दर्शाती है और पार्टी ने हर क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखा है।