डर को कहें अलविदा! कश्मीर में बेफिक्र घूमने की बेस्ट जगहें

By Saumya Singh

Source: Google 

श्रीनगर- डल झील की शिकारा राइड और मुगल गार्डन श्रीनगर की पहचान हैं।राजधानी होने के कारण यहां हर समय सुरक्षा बल तैनात रहते हैं।

गुलमर्ग- गोंडोला राइड से कश्मीर की खूबसूरती आसमान से दिखती है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने यहां इंतजाम और सख्त किए हैं।

सोनमर्ग - ग्लेशियर, बर्फीली चोटियां और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं। सेना की मौजूदगी के चलते यहां घूमना पूरी तरह सुरक्षित है।

दूधपथरी- हरी घास, सफेद पत्थर और शालीगंगा नदी का नज़ारा मन मोह लेता है। कम भीड़ और सुरक्षित माहौल इसे परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाता है।

पहलगाम- लिद्दर नदी और देवदार के जंगलों से घिरी यह घाटी बेहद खूबसूरत है।हालिया घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाकर इसे दोबारा खोल दिया गया है।