Cloud Banner
चेहरे पर
कॉफी
लगाने के फायदे, त्वचा को मिलती है नई चमक
By: Sapna Srivastava
05 July 2025
Source: Google
Cloud Banner
कॉफी स्क्रब
के रूप में डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को साफ और मुलायम बनाती है।
Cloud Banner
चेहरे पर कॉफी लगाने से रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा में निखार आता है।
Cloud Banner
कॉफी में मौजूद कैफीन आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे कम करने में मदद करता है।
Cloud Banner
यह त्वचा पर फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में सहायक होती है।
Cloud Banner
कॉफी के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों को रोकते हैं।
Cloud Banner
कॉफी और नींबू का पैक टैन हटाने में कारगर होता है।
Cloud Banner
यह स्किन को टाइट और टोन करने में मदद करता है।
Cloud Banner
कॉफी से बना फेसपैक त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाता है।
Cloud Banner
यह बिना किसी केमिकल के त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
Cloud Banner
कॉफी का ठंडा असर थकी हुई त्वचा को तरोताजा बना देता है।