Lifestyle

बरसात में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान? आजमाएं ये देसी नुस्खे

By Saumya Singh

July 11, 2025

Source: Google

बरसात के मौसम में कपड़े देर से सूखते हैं, जिससे उनमें सीलन और बदबू की समस्या आम हो जाती है। कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन या बाल्टी में 1/2 कप सफेद सिरका डालें, यह दुर्गंध को हटाने में असरदार होता है।

1 चम्मच बेकिंग सोडा वॉशिंग के दौरान डालें, यह प्राकृतिक डिओडोराइज़र की तरह काम करता है।

कपड़े धोते समय थोड़ी मात्रा में डिटॉल मिलाएं, जो बैक्टीरिया और फंगस को मारता है।

जैसे ही थोड़ी भी धूप निकले, कपड़ों को बाहर सूखने के लिए जरूर डालें - सूर्य की किरणें प्राकृतिक कीटाणुनाशक होती हैं।

अगर धूप नहीं है तो कपड़ों को पंखे या हीटर के सामने सुखाएं, ताकि पूरी तरह सूख जाएं।

गीले या अधसूखे कपड़ों को पहनने से पहले प्रेस कर लें, गर्मी बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देती है।

नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से कपड़े धोना बैक्टीरिया और दुर्गंध को दूर करता है।

सुखाने के बाद कपड़ों को तुरंत बंद अलमारी में न रखें, थोड़ी देर खुली हवा में टांगें ताकि सीलन न रहे।