असल में 'ग्लैम डॉल' हैं अनुपमा' की बड़ी बहू, देखें खूबसूरत तस्वीरें
By- Nidhi Kushwaha
Img: Google
निधि शाह ने शो में संस्कारी किंजल बनकर सबका दिल जीता, लेकिन रियल लाइफ में वह स्टनिंग ग्लैमर क्वीन हैं।
2.2 मिलियन फॉलोवर्स के साथ निधि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश फोटोज़ से इंटरनेट पर आग लगाती हैं।
बड़े बच्चों की मां बनने से इनकार करते हुए निधि ने 'अनुपमा' छोड़ दिया। वह सिर्फ "फ्रेम में खड़े" नहीं रहना चाहती थीं।
कई रिपोर्ट्स के अनुसार शो पर सब कुछ रुपाली गांगुली के इशारों पर चलता था, जिससे निधि सहित कई एक्टर्स को परेशानी हुई।
भले ही कुछ सितारों से मतभेद रहे, लेकिन अन्य कलाकारों के साथ निधि का बॉन्डिंग कमाल का रहा।
कम लोग जानते हैं कि निधि ने टीवी से पहले फिल्मों में काम किया था। उन्हें 'मेरे डैड की मारुति' जैसी फिल्मों में देखा गया।
फिलहाल निधि शाह किसी शो में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन सोशल मीडिया और ग्लैमर वर्ल्ड में बनी हुई है चर्चा में।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं आपकी फेवरेट स्टार्स?
"यहां क्लिक कर जानें"