करवाचौथ पर अपनाएं ऐश्वर्या राय के खूबसूरत लुक्स

By: Sapna Srivastava

Img: Instagram

व्हाइट साड़ी और दुपट्टे के साथ ऐश्वर्या का ग्रेसफुल लुक करवाचौथ के लिए परफेक्ट है।

पर्पल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में उनका मॉडर्न अंदाज काफी आकर्षक लगता है।

रेड-गोल्डन ट्रेडिशनल सूट में ऐश्वर्या का रॉयल लुक सभी का दिल जीत लेता है।

येलो साड़ी और गोल्डन ज्वैलरी में उनका सिंपल लेकिन एलीगेंट अंदाज खास है।

ब्लू हेवी साड़ी में ऐश्वर्या का रॉयल लुक करवाचौथ पर खास इंस्पिरेशन हो सकता है।

रेड एथनिक सरारा सूट और हैवी झुमकों के साथ उनका लुक बेहद स्टाइलिश है।

रेड-व्हाइट कॉम्बिनेशन साड़ी में ऐश्वर्या का ग्लैमरस लुक सबको पसंद आ सकता है।

हर आउटफिट में उनका अलग अंदाज करवाचौथ पर आपके लिए बेस्ट स्टाइल गाइड है।