अदिती भाटिया
नहीं हैं किसी हसीना से कम
Sapna Srivastava
Img: Instagram
अदिती भाटिया
ने बचपन से ही अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी।
‘ये है मोहब्बतें’
में
दिव्यांका त्रिपाठी
की बेटी का किरदार निभाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता पाई।
आज
अदिती
अपने
ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स
के लिए जानी जाती हैं।
सोशल मीडिया
पर उनकी हर तस्वीर फैन्स के बीच छा जाती है।
वे छुट्टियों के दौरान अपने
वेकेशन लुक्स
से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं।
वेस्टर्न आउटफिट
में
अदिती
कहर ढाती हैं।
येलो ड्रेस
में उनका स्टाइलिश अवतार बेहद आकर्षक नजर आता है।
ब्लू शॉर्ट ड्रेस
में वे किसी डिवा से कम नहीं लगतीं।
एथनिक आउटफिट
में भी
अदिती
का पारंपरिक अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है।
फैशन और ब्यूटी
की दुनिया में
अदिती भाटिया
का जलवा लगातार बरकरार है।
नीलम कोठारी की खूबसूरत तस्वीरें, आज भी बिखेरती हैं जादू