सुष्मिता सेन के बर्थडे पर उनके बेमिसाल लुक्स की झलक

Img: insta/sushmitasen47

By: Sapna srivastava

सुष्मिता सेन अपने क्लास, कॉन्फिडेंस और रॉयल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

साड़ी हो या गाउन, वह हर आउटफिट को एलेगेंट अंदाज़ में कैरी करती हैं।

ट्रेडिशनल सिल्क साड़ियों में उनकी ग्रेस और खूबसूरती और भी निखरकर दिखती है।

वेस्टर्न लुक में उनका फिटेड गाउन और मिनिमल ज्वेलरी उन्हें डिवा जैसा रूप देता है।

सुष्मिता का सिग्नेचर मेकअप स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स हर स्टाइल को ग्लैमरस बनाता है।

एक्ट्रेस की मुस्कान और आत्मविश्वास ही उनके हर लुक की सबसे बड़ी खूबसूरती है।