दिसंबर में ये 8 खूबसूरत जगहें आपका सफर बनाएंगी यादगार
By- Tanya Chand
Source- Google
शिमला की ठंडी हवा और बर्फ़ से ढकी वादियां सुकून देती हैं।
मनाली में रोमांचक ट्रेकिंग और रोमेंटिक हनीमून अनुभव मिलते हैं।
जयपुर के किलों और महलों में इतिहास और राजसी ठाठ महसूस होती है।
उदयपुर की झीलें और महल आपकी तस्वीरों को अविस्मरणीय बना देंगे।
गोवा के समुद्र तट और पार्टी माहौल दिल को बहुत भाते हैं।
अंडमान की सफेद रेत और नीला समुद्र स्वर्ग जैसा अनुभव देते हैं।
कश्मीर की बर्फीली घाटियां और हनीमून विला दिल छू जाते हैं।
सिक्किम की हरी पहाड़ियां और शांत वातावरण आत्मा को राहत देते हैं।
ब्राइड्स मिस न करें: शादी में चार चांद लगाने वाले टॉप मेहंदी डिजाइन
ये भी देखें