डोईवाला में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, जानिए क्या मिलेगा सबसे बड़ा लाभ

डोईवाला शुगर मिल में सत्र 2025-26 के पराई सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन यज्ञ के साथ सरकारी शुगर मिल में मास्टर ट्रायल का शुभारंभ किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 November 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

Doiwala: डोईवाला शुगर मिल में सत्र 2025-26 के पराई सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन यज्ञ के साथ सरकारी शुगर मिल में मास्टर ट्रायल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिल प्रबंधन ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई विशेष कार्यक्रम आयोजित करने और गन्ने का भुगतान समय पर करने का भरोसा दिया।

मास्टर ट्रायल का शुभारंभ

मास्टर ट्रायल के दौरान मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड ने पूरी तैयारी के साथ पैराई सत्र की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लगभग 21 तारीख को सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और गन्ने का भुगतान समय से किया जाएगा।

Doiwala News: भारी बारिश ने यहां मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पर फेरा पानी; सीएम से की ये मांग

किसानों के हितों के लिए विशेष कदम

इस बार मिल द्वारा 30 लाख क्विंटल गन्ने का टारगेट निर्धारित किया गया है। अधिशासी निदेशक ने कहा कि सरकारी मिल प्रबंधन प्राइवेट मिलों की तरह ही किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। इसके तहत गन्ने की खरीद, भुगतान और संबंधित सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।

पूजा अर्चना और विधि विधान

पैराई सत्र की तैयारियों के समापन के अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद मास्टर ट्रायल किया गया, जिससे आने वाले सत्र में मिल संचालन सुचारू और किसानों के लिए लाभकारी रहे।

मिल प्रबंधन का संदेश

दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि वे समय पर अपने गन्ने मिल में पहुंचाएं और भरोसा जताया कि इस बार किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन ने सभी मशीनों, संसाधनों और कर्मचारियों की तैयारी पूरी कर ली है।

Doiwala News: एक थीम, कई चेहरे और सैकड़ों मुद्राएं… डोईवाला में योग दिवस पर जो हुआ, जानकर रह जाएंगे हैरान

डोईवाला शुगर मिल के इस कदम से किसानों में संतोष और उम्मीद की भावना देखने को मिली है। समय पर गन्ने का भुगतान और सत्र की व्यवस्थित शुरुआत से किसानों का विश्वास बढ़ा है और यह सुनिश्चित किया गया है कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 12 November 2025, 8:33 PM IST