हिंदी
फतेहपुर जिले में दो दशक पुराने जर्जर 50 नंबर रेलवे ओवरब्रिज का जीर्णोद्धार तेजी से जारी है। आरसीसी ढलाई शुरू हो चुकी है और पीडब्ल्यूडी का लक्ष्य है कि जनवरी अंत तक पुल को पुनर्निर्मित कर दोबारा यातायात के लिए खोल दिया जाए। यह 500 मीटर लंबा पुल दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ता है।
Fatehpur: फतेहपुर जिले में करीब दो दशक से जर्जर पड़े 50 नंबर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी आ गई है। पुल की आरसीसी ढलाई शुरू हो चुकी है और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का लक्ष्य है कि जनवरी माह के अंत तक इसका पूर्ण पुनर्निर्माण कर इसे दोबारा यातायात के लिए खोल दिया जाए। 500 मीटर लंबा यह ओवरब्रिज बांदा–सागर और कानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जो लंबे समय से अपनी खराब दशा के कारण परेशानी का सबब बना हुआ था।
ओवरब्रिज की स्थिति बीते कई वर्षों से बेहद जर्जर हो चुकी थी। पुल पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटे हिस्से और कमजोर मेन पट्टा होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता था। हालत यह थी कि वाहन चालकों को पुल पर चढ़ते ही दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गति काफी धीमी करनी पड़ती थी, जिससे रोजाना हजारों वाहन प्रभावित होते थे।