हिंदी
रायबरेली में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में घायल का इलाज होते हुए
Raebareli: रायबरेली में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई। घायलों की पहचान प्रेमा पत्नी उदय शंकर, निवासी वाला), रामपाल पुत्र गरीबे, निवासी करौंदी और बृजकिशोर पुत्र राम आधार निवासी पुरे लसोहड़ाई का पूरवा के रूप में हुई है। सभी को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
UP News: रायबरेली में 318 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न, जानें पूरी खबर
हरचंदपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं थाना क्षेत्र के कस्बा बछरावां में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल युवती की पहचान सोनी (19 वर्ष) पुत्री शिव बक्श के रूप में हुई है, जो पूरन खेड़ा मजरे बहादुर नगर, थाना शिवगढ़ की निवासी है। वह बछरावां कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए आई थी।
रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, युवती जब उक्त मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के पास बाईपास के निकट एक मोड़ पर मुड़ रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवकों ने घायल युवती को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।