Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में पकड़े गए चोरी करने वाले दंपत्ति, मचा हड़कंप

रायबरेली में चोरी की वांछित दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृत्युंजय कुमार द्वारा थाना लालगंज पर तहरीर देकर बताया कि 10 नवम्बर की रात्रि में वह उसकी पत्नी और उसकी माता घर में सो रहे थे सुबह उठकर देखा तो उसका कमरा खुला हुआ है। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: रायबरेली में पकड़े गए चोरी करने वाले दंपत्ति, मचा हड़कंप

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चोरी की वांछित दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृत्युंजय कुमार द्वारा थाना लालगंज पर तहरीर देकर बताया कि 10 नवम्बर की रात्रि में वह उसकी पत्नी और उसकी माता घर में सो रहे थे सुबह उठकर देखा तो उसका कमरा खुला हुआ है। वहीं घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है। साथ ही अलमारी खुली पड़ी है और सामान तथा पैसे गायब है।

कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-507/2025 धारा-305(a) BNS बनाम अज्ञात चोर अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच औऱ विवेचनात्मक कार्यवाही साक्ष्य संकलन के आधार पर 13 नवम्बर 2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-507/2025 धारा-305(a)/317(2) बीएनएस में वांछित प्रकाश में आयी अभियुक्ता वादी की पत्नी प्रीति पत्नी मृत्युंजय कुमार निवासिनी उत्तरागौरी थाना लालगंज जनपद रायबरेली व अभियुक्त चित्रसेन पुत्र महारथी निवासी गुम्दापुर मजरे नरपतगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर में दिल्ली धमाके का असर: शिवसेना हुई सक्रिय, सुरक्षा एजेंसियों को किया सतर्क रहने का आग्रह

शेष अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता प्रीति व अभियुक्त चित्रसेन द्वारा बताया गया कि प्रीति की तानसेन से पिछले लगभग पाँच वर्षों से जान-पहचान थी, जो चोरी-छिपे उसके घर आता-जाता था। तानसेन को अपना घर बनवाने हेतु पैसों की आवश्यकता थी, जिस पर प्रीति ने उसे बताया कि उसके व उसकी सास के पास सोने-चाँदी के गहने हैं जिन्हें वह रात में आकर ले जा सकता है, बदले में उसे कुछ पैसे दे दे। 10 नवम्बर की रात्रि में तानसेन अपने भाई चित्रसेन के साथ प्रीति के घर आया। प्रीति ने पति के सो जाने के बाद दोनों को आने का संकेत दिया और कमरे व आलमारी की चाभी तानसेन को दे दी। दोनों ने आलमारी व लाकर का ताला तोड़कर लगभग 5000 नगद व सोने-चाँदी के आभूषण चुरा लिए तथा सास के बक्से का ताला तोड़कर उसमें से भी गहने निकाले। प्रीति को 3000 दिए गए जबकि शेष गहने तानसेन अपने पास रखकर चला गया। पुलिस ने बताया कि शेष अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version