फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में इस समय दबंगो की दबंगई आये दिन देखने को मिल रही है कानून और पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। उल्टा पुलिस दबंगो को संरक्षण देकर कोर्ट और कचहरी का काम भी संभाल लिया है मानो जज साहब थानेदार हैं और सिपाही वकील बन गए हों।
क्या है पूरा मामला?
जी हां ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया जंहा फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष के टरवापर मजरे खरगूपुर बरगला गांव में खेत की मेड को दबंगो के द्वारा तोड़े जाने पर बनाने को कहने पर दबंगो ने 90 वर्षीय बुजुर्ग का हाथ और 45 वर्षीय महिला के दोनों पैर तोड़कर दबंगई दिखाईं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें साफ दिख रहा है कि दबंग कैसे महिला और वृद्ध पर लाठियां बरसा रहे हैं। और वीडियो बनाने वाला लड़का बोल रहा कोई तो बचा लो और 112 पर फोन लगाकर बता रहा मैडम जी वो दबंग मेरे मम्मी पापा और बाबा को मार डालेंगे। लेकिन तभी ग्रामीणों ने पहुंच मामले को शांत कराया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
Delhi Blast Update: लाल किला ब्लास्ट में अब तक के सबसे बड़े खुलासे, जानिए जांच से जुड़ी हर अहम बात
दोषियों और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
अब घायल महिला सीमा यादव और ससुर रामोतार ने बताया कि वह लोग मेड तोड़े जाने पर पुलिस को सूचना देकर बताया जहां पुलिस फोर्स ने मेड को बनने के लिए कहकर गई लेकिन मेड को नहीं बनाया दोबारा खेत में फिर से मेड को तोड़कर ट्रैक्टर ले जाकर खेत की जुताई की जब मेड बनाने को कहा तो दबंग आग बबूला हो गए पीड़ितों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की। उल्टा उनकी शिकायत पत्र पर दोषियों और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सोनभद्र: जमीन विवाद ने लिया भयानक मोड़, बेटे-बहू ने पिता पर किया कुल्हाड़ी हमला; जानें पूरा मामला
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
महिला ने बताया कि उनके नाबालिक बेटे को भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि वह यहां नहीं था। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर मिलते ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई जिससे यह दोबारा न लड़े। जबकि 90 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि उसके भाई के बेटो ने उसके साथ मारपीट की है जिससे वह काफी आहत है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा हूँ ।

