Site icon Hindi Dynamite News

धड़ल्ले से चल रहा था नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान का खेल, तभी पहुंच गई पुलिस… खुला चौंकाने वाला राज़

बाराबंकी में पुलिस ने नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। नगर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी में मो. कामिर उर्फ मो. तौहीर को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में नकली चार्जर, बैटरी, पैनल व स्पीकर बरामद किए। आरोपी के साथी मो. हारिस की तलाश जारी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
धड़ल्ले से चल रहा था नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान का खेल, तभी पहुंच गई पुलिस… खुला चौंकाने वाला राज़

Barabanki: बाराबंकी जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर में नकली इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कंपनी प्रतिनिधि इमरान अहमद की शिकायत पर की गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि बाजार में बड़ी मात्रा में नकली ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचा जा रहा है।

दुकान पर छापेमारी, भारी मात्रा में नकली सामान बरामद

पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत छापेमारी की कार्रवाई शुरू की और शहर के एक इलाके में स्थित दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान दुकान में मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम मो० कामिर उर्फ मो० तौहीर, निवासी थाना जैदपुर बताया। दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली मोबाइल चार्जर, बैटरी, पैनल, ईयरफोन, स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए। जांच के दौरान मौके पर पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि सभी बरामद उत्पाद नकली हैं और उनके ब्रांड की अवैध नकल कर तैयार किए गए हैं।

हाइलाइट्स

कंपनी प्रतिनिधि ने की पुष्टि, पुलिस ने की कार्रवाई तेज

कंपनी प्रतिनिधि इमरान अहमद ने बताया कि आरोपी लंबे समय से कंपनी के नाम पर नकली सामान बनवाकर बाजार में सप्लाई कर रहा था। इससे उपभोक्ताओं को धोखा मिल रहा था और कंपनी की साख को नुकसान पहुंच रहा था।
नगर कोतवाली पुलिस ने बरामद उत्पादों को सील कर लिया और आरोपी मो० तौहीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस की जांच में इस पूरे नेटवर्क में एक अन्य व्यक्ति मो० हारिस का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Barabanki News: चार साल के प्रेम के बाद बदला धर्म, फिर मंदिर में हुई घर वापसी; बाराबंकी में अनोखी कहानी

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और ब्रांड की साख को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version