सोनभद्र: जमीन विवाद ने लिया भयानक मोड़, बेटे-बहू ने पिता पर किया कुल्हाड़ी हमला; जानें पूरा मामला

सोनभद्र जिले के बकवार गांव में जमीन विवाद के चलते बेटे और बहू ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated : 12 November 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे, जमीन विवाद को लेकर बेटे और बहू ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घातक हमले के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया और लोग दहशत में आ गए।

जानिए घरेलू कलह की पूरी कहानी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के पीछे के कारण और विवाद की गहराई का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बकवार गांव में पीड़ित और उसके बेटे-बहू के बीच पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। छोटे-छोटे झगड़े और कहासुनी अक्सर होती रहती थी, लेकिन बुधवार की सुबह यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। गांव में अचानक हुई इस वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया।

Sonbhadra News: आशा संगिनियों ने लंबित भुगतान और प्रोत्साहन राशि को लेकर CHC में किया प्रदर्शन

गांव के रहवासी रमेश यादव ने बताया, 'हम सुबह के समय ही डर गए थे। अचानक सुनाई दी तेज आवाज और चीख-पुकार। किसी ने पुलिस को सूचना दी। ये सोच कर भी डर लगता है कि घर के ही लोग अपने पिता पर कुल्हाड़ी चला सकते हैं।'

जमीन के झगड़े ने खोली खतरनाक सच्चाई

हमले में गंभीर रूप से घायल पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है, जिससे तुरंत बेहतर सुविधाओं वाले अस्पताल में उपचार की जरूरत है। इस वजह से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद सामने आ रहा है। पन्नूगंज थाना प्रभारी ने कहा, 'हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Sonbhadra Crime: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा भारी, आरोपी ने की पति-पत्नी पर खूनी हमला; पढ़ें पूरा मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पन्नूगंज थाना प्रशासन ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 November 2025, 3:07 PM IST