हिंदी
रायबरेली में VHP पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर सलोन क्षेत्र में हाल की गौ-हत्या और कथित तस्करी मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विस्तृत ज्ञापन सौंपा। डिप्टी सीएम ने सभी आरोपों और घटनाओं की गंभीर जांच कराने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम से वीएचपी ने की सलोन प्रकरण की शिकायत
Raebareli: रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारियों ने सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर सलोन क्षेत्र में हाल में सामने आए गौ-हत्या और कथित तस्करी मामलों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में पिछले वर्षों से चल रहे आरोपों और घटनाओं का उल्लेख किया। डिप्टी सीएम ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कराने का भरोसा दिलाया।
VHP के प्रांतीय सह-मंत्री विवेक सिंह ने आरोप लगाया कि सलोन क्षेत्र लंबे समय से गौ-तस्करी से प्रभावित रहा है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को सनीपुर के खेतों में मृत गौ का शव मिला था। संगठन के अनुसार मृत पशु के आगे के पैर काटे गए थे और गला रेतने के बाद आरोपी अंधेरे में भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई और सलोन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
विहिप ने दावा किया कि इससे पहले भी सलोन व आसपास के गांवों में गौ-अवशेष मिलने, गौवंश पकड़े जाने और पुलिस से मुठभेड़ जैसी घटनाएं दर्ज हैं।
Raebareli News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रायबरेली में की विशेष SIR समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश
संगठन ने ज्ञापन में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जंगल क्षेत्रों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कई गांवों के आसपास फैले बड़े जंगल, नाले और पहुंच से दूर क्षेत्र होने के कारण अवैध गतिविधियां आसानी से छुपाई जा सकती हैं। उन्होंने कुछ गांवों में कथित रूप से बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही और अवैध गतिविधियों की आशंका भी जताई। विहिप का कहना था कि पूर्व में नकली पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से पशुओं की मौत और बीमार होने जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
संगठन ने सलोन क्षेत्र में कथित रूप से बड़े पैमाने पर बने फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों का भी मुद्दा उठाया, जिसकी जांच एटीएस द्वारा की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने दुष्कर्म, रंगदारी, धमकी और अन्य आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए कहा कि कई घटनाओं में न्याय न मिलने से स्थानीय लोग निराश हैं।
Raebareli Crime: जमीन विवाद और घरेलू हिंसा की दो बड़ी घटनाएं, कई घायल; पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि पशुपालन, वन, राजस्व, खाद्य सुरक्षा, व्यापार कर और स्थानीय खुफिया इकाई की संयुक्त टीम द्वारा तथ्यों की गहन जांच कराई जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।