रायबरेली के सरकारी स्कूल में चोरी: भगोना-सिलेंडर से लेकर चावल तक, ताला तोड़कर उड़ा लिया हजारों का सामान

रायबरेली के उमरा गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश यादव और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का मुवायना कर चोरी का मुकदमा दर्ज किया। चोरी में भगोने, गैस सिलेंडर, कुकर और चावल शामिल हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 December 2025, 12:57 PM IST

Raebareli: रायबरेली के उमरा गांव के एक सरकारी स्कूल में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश यादव और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला थाना मिल एरिया क्षेत्र के अंतर्गत आता है। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि चोरी की घटना देर रात हुई होगी। उन्होंने बताया कि चोरों ने स्कूल से लगभग 15 से 20 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया है।

स्कूल की सुरक्षा पर उठे सवाल

चोरी के कारण स्कूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल से दो भगोने, एक गैस सिलेंडर, 22 लीटर का कुकर और लगभग 30 किलो चावल गायब हो गए हैं। इस घटना से ग्रामीणों में भी चिंता का माहौल है।

पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, क्षेत्र में हड़कंप; फॉरेंसिक टीम पहुंची महराजगंज के इस गांव

पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना

पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया। शिकायत के आधार पर थाना मिल एरिया में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई और संदिग्ध चोरों की पहचान के लिए जांच में जुटी हुई है।

सर्दियों में बढ़ जाती हैं चोरियां?

विशेषज्ञ और स्थानीय लोग मानते हैं कि सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, खासकर सुनसान इलाकों में बने सरकारी स्कूलों और खाली पड़े घरों में। पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने के बावजूद चोर खुलेआम चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं।

Raebareli Crime: एक दिन में दो चोरियां, बेखौफ बदमाश की कारस्तानी CCTV में कैद; पुलिस अलर्ट

घटना ने यह साफ कर दिया है कि स्कूलों और खाली पड़े सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सुरक्षा उपाय मजबूत नहीं किए गए, तो भविष्य में ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं।प्रधानाध्यापक ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि स्कूलों के लिए नियमित सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों और स्कूल के कर्मचारियों का विश्वास बना रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 12:57 PM IST