ललितपुर ठगी कांड: 50 हजार की इनामी महिला प्रियंका सिंह गिरफ्तार, एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

ललितपुर में करोड़ों की ठगी के मामले में फरार ₹50,000 की इनामी अभियुक्ता प्रियंका सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। वह जेकेबी लैंड एंड डेवलपर्स नाम की फर्जी कंपनी चलाकर निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में वांछित थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 November 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ललितपुर में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पिछले छह साल से फरार 50 हजार रुपये की इनामी आरोपी प्रियंका सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ ने उसे थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको कॉलोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट से दबोचा। एसटीएफ की इस कार्रवाई से उन हजारों पीड़ितों को राहत की उम्मीद जगी है, जिनसे कथित रूप से जेकेबी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी।

फरार चल रही थी 2019 से

एसटीएफ के मुताबिक, अभियुक्ता प्रियंका सिंह पत्नी राजेश कुमार सिंह (निवासी सहारा स्टेट, जानकीपुरम, लखनऊ) वर्ष 2019 से फरार चल रही थी। उसके खिलाफ कोतवाली ललितपुर में मुकदमा संख्या 412/2019 धारा 120बी, 406, 420, 504, 506 भादंवि में मामला दर्ज है। इस मुकदमे में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।

महराजगंज में पोखरी पट्टा करने में बड़ा खेल, आधे दाम में कराया पट्टा, जिलाधिकारी से मिल कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उठाई ये मांग

एसटीएफ को लगातार फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस पर एएसपी सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्ता प्रियंका सिंह लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में छिपी हुई है। इस पर उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव की टीम ने ललितपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर सौभाग्यम अपार्टमेंट के टॉवर नंबर 10, रूम नंबर 1205 से प्रियंका सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कंपनी खोलकर की थी करोड़ों की ठगी

पूछताछ में प्रियंका सिंह ने खुलासा किया कि वर्ष 2011 में उसने अपने पति राजेश कुमार सिंह और सहयोगियों दीपक शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी के साथ मिलकर जेकेबी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ग्रुप ऑफ कंपनीज) के नाम से एक कंपनी बनाई थी। यह कंपनी ललितपुर के सिनेफ्लेक्स इलाइच चौहारा स्थित ऑफिस से संचालित की जाती थी। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय 16/34 फैन बैंक एवेन्यू, हैवलॉक रोड, हजरतगंज, लखनऊ बताया गया था।

कंपनी के डायरेक्टरों ने लोगों को आकर्षक ब्याज दरों पर निवेश करने का लालच दिया और एजेंटों के माध्यम से सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूले। निवेशकों को एफडी प्रमाणपत्र और पासबुक भी जारी किए गए, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी के संचालक रातों-रात ऑफिस बंद कर फरार हो गए। जब पीड़ितों को पैसा नहीं मिला और ठगी का पता चला तो उन्होंने कोतवाली ललितपुर में मुकदमा दर्ज कराया।

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी का सीधा रुख एलएनजेपी अस्पताल की ओर, घायलों से की मुलाकात, जांच में तेजी के निर्देश

पहले भी एक डायरेक्टर गिरफ्तार हो चुका

इस मामले में पुलिस ने पहले 29 जून 2025 को कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था। वहीं, प्रियंका सिंह तब से फरार थी। ललितपुर पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम घोषित कर रखा था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने मामले की पूरी जानकारी थाना कोतवाली ललितपुर को भेज दी है, जहां विवेचक उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 November 2025, 3:51 PM IST