गोरखपुर में भाभी से अभद्रता का प्रयास, देवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज; जानें पूरा मामला

गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने ही देवर पर दुष्कर्म का प्रयास, कपड़े फाड़कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Gorakhpur: गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने ही देवर पर दुष्कर्म का प्रयास, कपड़े फाड़कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन तेज कर दी है।

यह है पूरा मामला  

पीड़िता के अनुसार, उसके पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और इसी दौरान देवर अक्सर गलत नीयत से उसके करीब आने का प्रयास करता था, लेकिन घर की मर्यादा और सामाजिक बदनामी के डर से वह चुप रहती थी। महिला ने बताया कि 5 दिसंबर की दोपहर वह घर पर अकेली थी। तभी आरोपी देवर अचानक घर पहुंचा और हालात भांपने के बाद उसने जबरन नजदीक आने की कोशिश शुरू कर दी।

Gorakhpur Crime: 6 साल से फरार पॉक्सो आरोपी गोरखनाथ पुलिस की गिरफ्त में, अब होगा कानून के हवाले

महिला का आरोप

महिला का आरोप है कि देवर ने पहले उसे पकड़कर गलत संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने बलपूर्वक उसे कमरे की ओर खींचा और धक्का-मुक्की के दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए। चीख-पुकार और विरोध के बावजूद आरोपी नहीं माना और महिला को मारपीट करते हुए धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। किसी तरह मौके का फायदा उठाकर महिला ने स्वयं को छुड़ाया और बाहर आकर शोर मचाया।

डायल 112 पुलिस को दी जानकारी 

घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर उसे सुरक्षा का आश्वासन दिया। मौके पर मिले प्रारंभिक साक्ष्य मिले है।

गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी देवर के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास, मारपीट और धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी गई है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है, और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

गोरखपुर : खिचड़ी मेला से पहले प्रशासन अलर्ट, शीर्ष अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में की व्यापक सुरक्षा समीक्षा

पुलिस का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है और पीड़िता की सुरक्षा व गोपनीयता को प्राथमिकता में रखा जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 December 2025, 4:19 PM IST