ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने छीनी तीन दोस्तों की जिंदगी; पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हायर कंपनी के पास हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 November 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा हायर कंपनी के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे।

हादसे की सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल पास के अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) के रूप में हुई है। तीनों युवक बुलंदशहर जनपद के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वे किसी निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे।

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

हादसे के बाद फरार हुआ डंपर चालक

टक्कर के बाद आरोपी डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दादरी अस्पताल पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ ही कहीं आते-जाते थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

गे डेटिंग ऐप से खुला श्मशान का रास्ता, रात में पार्टी और सुबह मिली डेडबॉडी, पढ़ें नोएडा का सनसनीखेज मामला

पुलिस जांच जारी

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर तेज रफ्तार में था और गलत दिशा से आ रहा था। फिलहाल, पुलिस चालक की गिरफ्तारी और हादसे की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 1 November 2025, 5:59 PM IST