Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त पर की ये बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पढिए पूरी खबर
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Gorakhpur News: हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त पर की ये बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की गई है।

क्या है पूरी खबर?

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में थाना चिलुआताल की पुलिस टीम ने अभियुक्त सोमनाथ पुत्र रोहित निषाद निवासी सिक्टौर टोला, खत्रीपुरा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 690/2025 धारा 191(2), 191(3), 125, 131, 109, 115(2), 352, 333, 351(3), 324(4) बीएनएस में पंजीकृत है।

मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वादी द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि अभियुक्तगण ने पुरानी रंजिश के चलते वादी और उसके परिवार पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए अभियुक्तों ने लोहे की रॉड से वादी और उसके परिजनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की खास तैयारी, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

लोहे की रॉड बरामद

थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि टीम ने तकनीकी एवं मानवीय खुफिया तंत्र का प्रयोग कर अभियुक्त सोमनाथ की गिरफ्तारी की। पूछताछ में अभियुक्त ने घटना को लेकर जुर्म स्वीकार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसा, होमगार्ड की मौत और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे राज़

 पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई

थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव तथा कांस्टेबल विश्वजीत सिंह।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम बताया जा रहा है। थाना चिलुआताल क्षेत्र में इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

Exit mobile version