हिंदी
फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की हेलीकॉप्टर से आगमन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह पैदा कर दिया। जेएमडी कंपनी में कार्यरत विकास पांडेय और नायब तहसीलदार तारा शुक्ला की यह अनोखी विदाई ग्रामीणों के लिए किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं थी।
Fatehpur: फतेहपुर जिले की सदर तहसील के बनरसी गांव में शनिवार को एक अनोखा और रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब नवविवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा। जेएमडी कंपनी में कार्यरत विकास पांडेय और नायब तहसीलदार तारा शुक्ला की शादी 5 दिसंबर को कानपुर में सम्पन्न हुई थी, जिसके बाद दूल्हे के पिता ओम प्रकाश पांडेय ने बहू के स्वागत को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया।
जैसे ही गांव के ऊपर मंडराता हुआ चॉपर दिखाई दिया, पूरा गांव उत्सुकता से भर उठा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी दौड़कर खुले मैदान में पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने ऐसा दृश्य केवल फिल्मों में देखा था। हेलीकॉप्टर के उतरते ही मैदान तालियों और खुशी से गूंज उठा। दूल्हा-दुल्हन का स्वागत फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक रीति-रिवाजों से किया गया। दूल्हे के दोस्त सचिन ने बताया कि हेलीकॉप्टर का किराया प्रति घंटा 1 लाख 25 हजार रुपये है और यह व्यवस्था बहू को खास अनुभव देने के लिए की गई थी। इस अनोखी विदाई का वीडियो देखते ही देखते पूरे जिले और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बनरसी गांव के लोग इसे जीवन का सबसे यादगार पल बता रहे हैं।