Fatehpur Crime: शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण, आरोपी अभी भी फरार

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय कोयला भट्ठी में काम करने वाली युवती को एक मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय कोयला भट्ठी में काम करने वाली युवती को एक मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने युवती को तीन दिनों तक विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

तीन दिनों तक दुष्कर्म और फरारी

युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने उसे फतेहपुर और बांदा इलाके में अलग-अलग स्थानों पर रखा और तीन दिनों तक लगातार दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे बांदा-सागर रोड के पास छोड़कर फरार हो गया। युवती किसी तरह घर लौटकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।

Barabanki: दो भांजों की हत्या में फरार मामा 3 साल बाद ऐसे आया गिरफ्त में         

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

युवती की शिकायत के बाद परिजनों ने ललौली थाना में मुकदमा दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा उपाय

सूचना मिलने के बाद युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवती का परीक्षण किया गया और उसके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस ने परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करने और मामले में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Video: जर्जर 50 नंबर ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण तेज, जल्द खत्म होगी फतेहपुर की परेशानी

कोयला भट्ठी में हुई घटना, युवक ने दिलाया झांसा

परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक वही था जहाँ युवती काम करती थी। उसने पहले युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का भरोसा दिलाकर उसे बहला-फुसलाकर अपहरण किया। घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और आक्रोश फैला दिया है।

पुलिस की कार्रवाई और अपील

थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत थाना या जिला पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश तेज़ी से जारी है और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि युवती और उसके परिवार को हर संभव सुरक्षा और सहयोग दिया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 December 2025, 4:05 PM IST