हिंदी
देवरिया में मंगलवार रात पेट दर्द का नाटक कर भागने की फिराक में पशु तस्कर ने पुलिस की पिस्टल छीनी और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी। मुठभेड़ के बाद आरोपी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने नेटवर्क सर्च तेज किया।
देवरिया में पुलिस को चकमा देने निकला पशु तस्कर ढेर (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Deoria: बनकटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस और कुख्यात पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने शातिर पशुतस्कर दिलीप सोनकर पुत्र छोटे लाल सोनकर, निवासी परसिया करकटही थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को घायलावस्था में दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बनकटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से गौवंशीय पशु तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 11 गौवंशीय पशु, एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। वाहन चालक की पहचान दिलीप सोनकर के रूप में हुई, जो पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित बताया जा रहा है।
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया, तो पूछताछ के दौरान उसने पेट में दर्द की शिकायत की। इस पर पुलिस टीम उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए रवाना हुई। लेकिन रास्ते में दास नरहिया मोड़ के पास पहुंचते ही उसने पुलिस से फ्रेश होने की बात कही। जैसे ही वाहन रुका, आरोपी ने अचानक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीन ली और भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
देवरिया रेलवे स्टेशन पर DIG का औचक निरीक्षण, दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मौके से पिस्टल बरामद कर ली गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया जिले में हाल के महीनों में पशु तस्करों के साथ कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिनमें पुलिस ने दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दिलीप सोनकर एक सक्रिय तस्कर है, जो कई जिलों में फैले गैंग से जुड़ा हुआ है।
बनकटा थाना (सोर्स- गूगल)
जांच में सामने आया कि दिलीप सोनकर पर विभिन्न जिलों में दर्जनों मुकदमे हैं, जिनमें गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की धाराएँ शामिल हैं। उसके खिलाफ देवरिया, मऊ और बलिया जनपदों में दर्ज मुकदमों की लंबी सूची पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
1. मुकदमा अपराध संख्या-18/2023 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना घोसी जनपद मऊ
2. मुकदमा अपराध संख्या-469/2023 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना घोसी जनपद मऊ
3. मुकदमा अपराध संख्या-203/2022 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना घोसी जनपद मऊ
4. मुकदमा अपराध संख्या-277/2025 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना लार जनपद देवरिया
5. मुकदमा अपराध संख्या-459/2023 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियमथाना घोसी जनपद मऊ
6. मुकदमा अपराध संख्या-206/2023 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया
7. मुकदमा अपराध संख्या-458/2024 धारा-2बी, (15), 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
8. मुकदमा अपराध संख्या-139/2025 धारा-3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 61(2)ए बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बनकटा जनपद देवरिया
देवरिया में बढ़ता आवारा कुत्तों का आतंक: सड़क पर निकलना हुआ खतरनाक, अलर्ट मोड में प्रशासन
देवरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कई जिलों से जुड़े तस्कर नेटवर्क को खत्म करने की कवायद जारी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब दिलीप सोनकर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।