देवरिया में बदमाशों के हौसले बुलंद: फिर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में बुधवार की शाम चटनी गढ़ही के पास मोबाइल दुकानदार राहुल चौरसिया को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। विवाद मरम्मत के रुपये को लेकर हुआ था। घायल को पहले देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज और फिर हालत गंभीर होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 November 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

Deoria: जिले में बुधवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सदर कोतवाली क्षेत्र के चटनी गढ़ही के पास एक मोबाइल दुकानदार को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। देवरिया खास निवासी राहुल चौरसिया (30 वर्ष) पुत्र विजय चौरसिया की चटनी गढ़ही के समीप मोबाइल की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक बाइक से दुकान पर आया और मोबाइल की मरम्मत कराई। जब राहुल ने उससे मरम्मत के पैसे मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

Video: पीएम मोदी पहुंचें एलएनजेपी अस्पताल, घायलों से मुलाकात कर जानें क्या कहा?

विवाद बढ़ने पर युवक ने जेब से अवैध असलहा निकाला और राहुल पर फायर झोंक दिया। गोली राहुल के पेट में जा लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। सदर कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला व्यक्तिगत विवाद या भुगतान के झगड़े से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही राहुल के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मां-बाप और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय व्यापारियों में भी इस घटना के बाद आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

दिल्ली लाल किले धमाके की जांच में बड़ा खुलासा: दिसंबर की बरसी पर था ब्लास्ट का प्लान, जानें कैसे फेल हुआ ये प्लान

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में शाम के समय कई बार असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं, जिससे दुकानदारों में भय का माहौल है। लोगों ने कहा कि पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

जांच जारी, आरोपी जल्द गिरफ्त में

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास के गांवों और दुकानों में पूछताछ की जा रही है। जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 12 November 2025, 8:51 PM IST