भारतीय मजदूर किसान यूनियन का चेतावनी भरा प्रदर्शन, पीड़ित परिवार के लिए न्याय की अपील

खागा तहसील मुख्यालय पर बुधवार को भारतीय मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विजयीपुर ब्लॉक के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वलीपुर रमसगरा में चल रहे पिता-पुत्र विवाद के चलते पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।

Fatehpur: खागा तहसील मुख्यालय पर बुधवार को भारतीय मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विजयीपुर ब्लॉक के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वलीपुर रमसगरा में चल रहे पिता-पुत्र विवाद के चलते पीड़ित परिवार को दर-दर भटकने पर मजबूर होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन ने प्रशासन से मामले में तुरंत कार्रवाई और स्थायी समाधान की मांग की।

यूनियन पदाधिकारियों की मौजूदगी

ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (कार्यालय सचिव) चंद केश प्रजापति, खागा तहसील अध्यक्ष केशन यादव, हरदो विधानसभा सदस्य विद्यानंद, ग्राम सभा अध्यक्ष वासुदेव, विधानसभा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, जगतपाल प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष माधव निषाद सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Fatehpur News: शराब का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, तीन पर मामला दर्ज; ठगी का शिकार युवक ने की आत्महत्या

चेतावनी और आंदोलन की तैयारी

यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीण समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। नारों में “भारतीय मजदूर किसान यूनियन जिंदाबाद”, “राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू पाल जिंदाबाद”, “राष्ट्रीय संगठन मंत्री क्षत्रपाल मौर्य जिंदाबाद” और “प्रदेश अध्यक्ष गौरव पांडेय जिंदाबाद” शामिल थे।

प्रशासन से मांगें

यूनियन ने ज्ञापन में कहा कि विवाद से प्रभावित परिवार को न्याय दिलाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई, समस्या का स्थायी समाधान और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की।

Fatehpur Crime: मानवता शर्मसार! जमीनी लड़ाई में बुजुर्ग पर निर्दयी हमला, गांव में तनाव

ग्रामीण और यूनियन का संदेश

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल पीड़ित परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मामले का समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन शांति पूर्ण लेकिन प्रभावी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने पूरे तहसील परिसर में अपने नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों का ध्यान इस मुद्दे की ओर गया।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 12 November 2025, 7:25 PM IST