हिंदी
उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में फिर एक आत्महत्या का मामला जुड़ गया है। यूपी के बाराबंकी जिले से आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
व्यक्ति ने लगाई फांसी
Barabanki: उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में फिर एक आत्महत्या का मामला जुड़ गया है। यूपी के बाराबंकी जिले से आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाला पुरवा मजरे पलटा में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान कादिर (44) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था और नशे का आदी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कादिर नशे की हालत में घर आया और कमरे में चला गया काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो घर वालों को कुछ शक हुआ।
Raebareli News: अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुआ प्रसव, रायबरेली में लापरवाही का मामला उजागर
काफी आवाज लगाने के बाद परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर उसका शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कादिर की मजदूरी से ही परिवार का भरण-पोषण होता था।
प्यार की अनोखी मिसाल: दुष्कर्म पीड़िता से शादी करेगा प्रेमी, निभाया अपना वादा और दिखाई इंसानियत
घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में इंस्पेक्टर देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भारतीय मजदूर किसान यूनियन का चेतावनी भरा प्रदर्शन, पीड़ित परिवार के लिए न्याय की अपील
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जहां नशे की हालत में युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया हो। इससे पहले भी बाराबंकी जिले से ऐसी आत्महत्या की खबर सामने आ चुकी है। फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की जांच में इस मामले में अलग एंगल में भी खुलासा हो सकता है।