Barabanki Crime: पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारकर किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैल दी। गुरसेल निवासी 32 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र रामलखन खेत में दवा छिड़ककर साढेमऊ से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते घात लगाए बैठे कार सवार बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

Barabanki: बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैल दी। गुरसेल निवासी 32 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र रामलखन खेत में दवा छिड़ककर साढेमऊ से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते घात लगाए बैठे कार सवार बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी। हमलावरों ने लगातार दो गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली लालता के पैर को छलनी करती हुई आर-पार हो गई।

सड़क पर तड़पता रहा युवक

गोली लगते ही लालता प्रसाद बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चिल्लाने की आवाज और गोली की गूंज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

Barabanki Protest: बाराबंकी में किसानों का हल्लाबोल, आइरिस प्रक्रिया का ऐसे किया विरोध 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही सीओ जगतराम कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी फतेहपुर भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार गोली पैर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करती हुई निकली है।

पत्नी की तहरीर पर नामजद मुकदमा

घायल युवक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कुछ लोगों को नामजद किया है। सीओ कनौजिया ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों के भागने के मार्ग की भी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गोली चलने की पुष्टि हो चुकी है और मामले में तेजी से विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

बाराबंकी में देवर की हैवानियत: जमीन विवाद को लेकर भाभी पर चाकू से किए अनगिनत वार, हालत गंभीर

इलाके में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

फायरिंग की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारीयों का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 7 December 2025, 2:06 PM IST