जालौन के युवक ने बिहार की प्रेमिका से रचाई शादी, परिवार खिलाफ था, लेकिन फिर भी नहीं छोड़ी उम्मीद

जालौन जिले के कालपी में बिहार की सोनिया राय और जालौन के अमित कुमार ने रामजानकी मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। परिवार की असहमति के बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह कर समाज के सामने मिसाल पेश की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 November 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

Jalaun: प्यार की कोई सीमा नहीं होती और इसे सच कर दिखाया है जालौन के कालपी नगर में रहने वाले अमित कुमार और बिहार की रहने वाली सोनिया राय ने। दोनों ने समाज और परिवार की बंदिशों से ऊपर उठकर मंदिर में शादी रचाई। कालपी नगर स्थित रामजानकी मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।

जानकारी के मुताबिक, अमित कुमार जालौन जिले के कालपी कस्बे का रहने वाला है जबकि सोनिया राय बिहार की निवासी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और परिवार की सहमति न मिलने पर दोनों ने आपसी सहमति से विवाह करने का निर्णय लिया।

रामजानकी मंदिर में संपन्न हुआ विवाह संस्कार

दोनों प्रेमी युगल मंगलवार सुबह कालपी के प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की सभी रस्में निभाई। पंडित की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच अमित और सोनिया ने भगवान शिव को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

“ये देश से जाने वाले नहीं हैं…” दिल्ली धमाके पर किरण बेदी ने दी बड़ी चेतावनी, बताया पड़ोसी देश का रोल

मंदिर में हुई इस शादी में अमित के कुछ परिजन और करीबी दोस्त भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह को पूरी तरह से सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। शादी के दौरान अमित ने सोनिया को वरमाला पहनाई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

परिवार की सहमति नहीं मिली, फिर भी निभाया वादा

सूत्रों के अनुसार, दोनों के परिवारों को इस रिश्ते पर पहले आपत्ति थी। लेकिन प्रेमी जोड़े ने अपने रिश्ते को समाज की परंपराओं में बंधने का वचन निभाया। अमित कुमार ने परिवार की ओर से शादी संपन्न कराई और कहा कि वह सोनिया को हर हाल में सम्मान और अधिकार देंगे।

शादी की खबर जैसे ही आसपास के लोगों तक पहुंची, मंदिर में भीड़ जुट गई। वहीं, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे सैकड़ों लोग देख चुके हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।

UP Crime: महराजगंज में टहलने निकली महिला से बाइक सवारों ने लूटी चेन, इलाके में मचा हड़कंप

मंदिर पुजारी ने दिया आशीर्वाद

मंदिर के पुजारी ने बताया कि दोनों ने पूरे विधि-विधान से विवाह किया है। “दोनों वयस्क हैं और अपनी मर्जी से विवाह कर रहे थे। हमने भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष उनका विवाह कराया है,” पुजारी ने कहा।

पुलिस ने ली जानकारी

शादी का वीडियो वायरल होने के बाद मामला कालपी कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने कहा कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने आपसी सहमति से शादी की है, इसलिए किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “प्रेमी जोड़ा बालिग है और दोनों की शादी कानूनी रूप से मान्य है। परिवार या समाज की ओर से शिकायत आती है तो हम कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेंगे।”

स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया

प्रेम विवाह की खबर पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ ने इसे साहसिक कदम बताया तो कुछ ने समाज की परंपराओं से बगावत करार दिया। वहीं, कई लोगों ने कहा कि अगर दोनों ने प्यार में शादी की है और एक-दूसरे को खुश रख सकते हैं, तो यह एक सकारात्मक उदाहरण है। मंदिर में विवाह के बाद अमित और सोनिया ने कहा, “हमने हमेशा एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाई थीं। आज हमने भगवान शिव को साक्षी मानकर वह वादा निभा दिया।”

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 12 November 2025, 5:09 PM IST