हिंदी
महराजगंज के जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, निचलौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और वार्डन को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सीसीटीवी, आरओ मशीन, भोजन व उपस्थिति रजिस्टर तक की जांच की।
औचक निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों की पोल
महराजगंज: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, निचलौल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद असंतोषजनक पाई गई, जिस पर डीएम ने वार्डन को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तकनीकी जांच समिति गठित करने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर, रसोईघर, छात्रावास, शौचालय, कक्षाओं और कार्यालय की विस्तृत जांच की। उन्होंने छात्रावास में चल रहे डॉरमेट्री निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए तकनीकी जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता और मानकों की पुष्टि हो सके।
तत्काल मरम्मत कराने के आदेश
डीएम ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण कराने, ओपन जिम स्थल का समतलीकरण करने तथा मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और सभी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। विद्यालय की आरओ मशीन खराब मिलने पर नाराजगी जताई और उसे तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने रसोई का भी जायजा लिया। उन्होंने अप्रैल से अक्टूबर तक खाद्यान्न जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) को दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए पाया कि दो शिक्षक - संदीप कुमार और रीमा यादव - सीएल पर थे, लेकिन उन्होंने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत नहीं कराया था। इस पर डीएम ने बीएसए को वार्डन से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। वहीं, कुमारी नेहा जो कि 26 जुलाई से बिना सूचना अनुपस्थित थीं, उन्हें नोटिस जारी कर सेवा से हटाने के आदेश दिए।
सुरक्षा और शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी
डीएम सन्तोष कुमार शर्मा ने विद्यालय में रह रही बालिकाओं से संवाद भी किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यालय में भोजन, पानी, स्वच्छता, सुरक्षा और शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने अपनी दिनचर्या और पढ़ाई से जुड़ी बातें साझा कीं।डीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि हर बालिका अपने जीवन का लक्ष्य तय करे और उसे पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।
अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय की सभी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए और संस्थान को एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के ठोस प्रयास किए जाएं। इस मौके पर एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, बीएसए रिद्धि पांडेय, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, विद्यालय की वार्डन व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।