इटहिया चौराहे से ककटही तक सड़क निर्माण को मिली बड़ी राशि, ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत कर जताई खुशी

विकास की राह में लंबे समय से उम्मीद लगाए ग्रामीणों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पोखरभिंडा के इटहिया चौराहे पर नंदा चौराहा से अफडौरवा होते हुए मालीपुर, मदरहा और ककटही तक जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण के लिए शासन से 130.14 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 November 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

Maharajgan: विकास की राह में लंबे समय से उम्मीद लगाए ग्रामीणों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पोखरभिंडा के इटहिया चौराहे पर नंदा चौराहा से अफडौरवा होते हुए मालीपुर, मदरहा और ककटही तक जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण के लिए शासन से 130.14 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। यह मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में था और इसके निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे थे। क्षेत्रीय विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन से वार्ता की और अपने प्रयासों से स्वीकृति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

मार्ग निर्माण की स्वीकृति का समाचार मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इटहिया चौराहे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। खराब सड़क के चलते वाहन चलाना मुश्किल होता था, बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते थे, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती थी।

Maharajganj Fire: ठूठीबारी बाजार में आग का कहर, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू, जानें कैसे लगी आग

स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि “यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है। अब तक के जनप्रतिनिधियों ने इस इलाके के साथ सौतेला व्यवहार किया, लेकिन मैं इस स्थिति को बदलने के लिए संकल्पित हूँ। जहां भी जरूरत होगी, वहां विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है और मैं विकास के हर Promise पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूँ।”

उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ समय पर पूरा कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि विकास कार्यों में सहयोग बनाए रखें और क्षेत्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें।

Maharajganj News: आबकारी और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई: 80 लीटर कच्ची शराब बरामद, 22 कुंतल नष्ट

इस स्वीकृति के बाद क्षेत्र के कई अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करेंगे और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संवाद बनाए रखेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीयजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें धीरेंद्र चौधरी, नरेंद्र सिंह (मण्डल अध्यक्ष), रामसेवक (जिला पंचायत सदस्य), राकेश पांडेय, अमन शुक्ल, नज़रे आलम, राममिलन वर्मा, श्रीधर चौधरी, जनार्दन चौहान, देवी प्रकाश, जगदीश मिश्र, रामहित मिश्र, अवधनारायण पांडेय, भोला यादव, प्रह्लाद साहनी, बाबूलाल गुप्ता सहित कई सम्मानित लोग शामिल थे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 November 2025, 8:52 PM IST