हिंदी
नैनो बनाना इस्तेमाल करने की आसानी ही इस टूल को जवान और बूढ़े, दोनों तरह के यूजर्स के बीच वायरल बनाती है। लोगों को बस कुछ खास इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होते हैं। बाकी काम AI टूल कर देता है। पिछले कुछ दिनों में इसने लाखों फोटो बनाई हैं।
जेमिनी AI फोटो
New Delhi: गूगल का नैनो बनाना AI इमेज एडिटिंग टूल इंटरनेट पर छाया हुआ है। असली जैसी 3D फिगरिन इमेज बनाने के लिए इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी हो रही है। यह फ्री टूल अब और भी क्रिएटिव इस्तेमाल के लिए ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स अब AI से बनी प्री-वेडिंग फोटो, सेलिब्रिटी के साथ खुद की पोलरॉइड-स्टाइल तस्वीरें और दूसरे क्रिएटिव मिसाल बना रहे हैं।
नैनो बनाना इस्तेमाल करने की आसानी ही इस टूल को जवान और बूढ़े, दोनों तरह के यूजर्स के बीच वायरल बनाती है। लोगों को बस कुछ खास इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होते हैं। बाकी काम AI टूल कर देता है। पिछले कुछ दिनों में इसने लाखों फोटो बनाई हैं। जिनमें शानदार डिटेलिंग, चेहरे के फीचर्स, कपड़े और यहां तक कि बैकग्राउंड डिटेल्स भी लगभग परफेक्ट कैप्चर होती हैं।
गूगल के वाइस प्रेसिडेंट जोश वुडवर्ड ने पहले X पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा कि जेमिनी ऐप इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से भगदड़ मची हुई है, टीम सिस्टम को चालू रखने के लिए बहादुरी के काम कर रही है। पहले पीक डिमांड को मैनेज करने के लिए टेम्पररी लिमिट का इस्तेमाल करना पड़ा था। 9 सितंबर को वुडवर्ड के X पोस्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों में जेमिनी ऐप को 13 मिलियन नए यूज़र मिले, जिससे कुल यूजर 23 मिलियन से ज़्यादा हो गए। इसने 300 मिलियन और इमेज भी प्रोसेस कीं। जिससे कुल यूजर 500 मिलियन को पार कर गए।
Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा