Assembly Election: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान जारी, जानिये तीनों राज्यों में वोटिंग का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये तीनों राज्यों में वोटिंग का ताजा अपडेट

यूपी के शाहजहांपुर में मतदान करते मंत्री जितिन प्रसाद
यूपी के शाहजहांपुर में मतदान करते मंत्री जितिन प्रसाद


नई दिल्ली/लखनऊ: देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में आज 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। जबकि उत्तराखंड  की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों मतदान हो रहा है। सभी जगह वोटिंग के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में डाला वोट

ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 9.45 प्रतिशत, उत्तराखंड में 5% और गोवा में 11% फीसदी मतदान दर्ज किया गया।  

यूपी में मतदान करने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी जा रही है। 
उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुख्तार अब्बास नकवी ने वोट डाला। बिजनौर में 9:00 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान हुआ। 

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में हो रहे आज के मतदान में 9 जनपदों में 2 करोड़ से अधिक वोटर 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में योगी सरकार के पांच मंत्री भी शामिल हैं। मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

यूपी में दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा सत्ताधारी पार्टी के गुलाबो देवी, बलदेव सिंह औलख महेश चन्द्र गुप्ता की किस्मत का फैसला होगा।
 










संबंधित समाचार