Assembly Elections Voting: कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में बंद हो रही उम्मीदवारों की किस्मत, जानें पांचों राज्यों में मतदान का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

आज देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। बंगाल, असम में तीसरे चरण के लिए मतदान है, जबकि केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु में सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है। जानें इन राज्यों से जुड़े ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मतदान केंद्र पर मौजूद लोग
मतदान केंद्र पर मौजूद लोग


नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। तमिलनाडू की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान पोलिंग बोथ पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। जानें इन राज्यों में वोटिंग से जुड़े ताजा अपडेट।

यह भी पढ़ें : बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक असम में 53.29%, केरल में 46.66%, पुडुचेरी में 53.09%, तमिलनाडु में 38.66% और पश्चिम बंगाल में 53.89% वोटिंग हुई है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

बता दें कि तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 3998 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में 3998 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। चुनाव में 6 करोड़ 28 लाख वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगे। चुनाव में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, एएमएमके संस्थापक टी टी वी दिनाकरण, अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन, नाम तमीझार काच्ची के नेता सीमान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड

केरल में एक चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में 140 सीटों के लिए मतदान कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के सात सहयोगी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी समेत 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 40,771 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान हो रहा है। करीब 2.74 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश विस चुनाव: पहले चरण का मतदान शनिवार को

बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। तीसरे चरण के मतदान में दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों, हुगली की आठ और हावड़ा की सात सीटें शामिल हैं।










संबंधित समाचार