Amethi: नियमों का उल्लंघन करना अब पड़ेगा महंगा, नए तरीके से दी जाएगी सजा

डीएन ब्यूरो

नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए अब प्रशासन ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। पढ़ें पूरी खबर..

चालान काटते पुलिस
चालान काटते पुलिस


अमेठीः पर्यावरण को बचाने के लिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए अब नए कदम उठाए जा रहे हैं। 

नियमों का उल्लंघन करते लोग

पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद में ई-चालान की शुरुआत कर दी गई है। इसके शुरू होने के साथ ही मंगलवार को सैकड़ों वाहनों का चालान किया गया। ई- चालान के कारण वाहन चालकों में दिन भर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एक ओर जहां अनेक वाहन चेकिंग के चलते रास्ते बदल कर अपने रास्ते की ओर बढ़ें, वहीं दूसरी ओर कई लोग ई-चालान का शिकार होते नजर आए।

बता दें कि  जनपद के थानों और यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने पर दो पहिया और चार पहिया के कुल 476 वाहनों का ई-चालान किया गया।










संबंधित समाचार