तस्वीरों में देखिये वाराणसी फ्लाईओवर हादसे का दृश्य

डीएन ब्यूरो

वाराणसी का लहरतारा-चौकाघाट सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। लेकिन मंगलवार की शाम इस मार्ग पर बन रहा पुल का एक हिस्सा नीचे सड़क पर चल रहे वाहनों के ऊपर गिर गया और पूरे शहर में हाहाकार मच गया। इस हादसे में कई लोग हमेशा के लिये मौत के आगोश में समा गये जबकि कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गये।

मची चीख-पुकार

फ्लाईओवर के दो बीम गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई जख्मी हो गये। मौके पर चीख-पुकार मचनी शुरू हो गयी।

मौके पर जुटे शहर भर के लोग

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है, जिसको भी हादसे की जानकारी मिला वो घटना स्थल पर पहुंच गया।

इलाज की चुनौती

आधा दर्जन से ज्यादा वाहन फ्लाईओवर के गिरे हिस्से आ गये। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

लोगों की तलाश

इस दर्दनाक हादसे में फ्लाईओवर के नीचे दबे लोगों की तलाश काफी मुश्कलि थी, जो लोग दब गये उन्हें बाहर निकालना भी चुनौती भरा काम था।

देर से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य

सूचना के काफी देर वाद एनडीआरएफ ने राहत-बचाव का काम शुरू किये, जो देर रात तक चलता रहा।

घटनास्थल की तस्वीर

हादसे की वजह से यातायात भी दोनों तरफ बाधित हो गया तो काफी लंबी दूरी तक जाम की स्थिति भी बन गई।

कैसे टूटा पुल?

इस हादसे में पहली नजर में फ्लाईओवर के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही सामने आयी है।

सुबह तक चलती रही तलाश

फ्लाईओवर गिरने के बाद से लेकर सुबह तक लोगों की तलाश जारी रही।

चारों तरफ धुआं-धूल और कबाड़

फ्लाईओवर के नीचे गिरे हिस्से को साफ करने के बाद चारों तरफ कबाड़ ही कबाड़ नजर आया। लोग आशंकित होकर उसके नीचे भी लोगों को दबे होने की अंदेशा जता रहे थे।








संबंधित समाचार