Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन में तीन की मौत, देखें तस्वीरें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हुआ है। यहां केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा सांसद के पुत्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला। देखिए तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

किसानों पर चढ़ा दी कार

तिकुनिया में रविवार को लखीमपुर खीरी के सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने कार किसानों पर चढ़ा दी। किसान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए तिकुनिया पर खड़े हुए थे।

कई किसानों की मौत

गाड़ी के नीचे कुचलकर कई किसानों की मौत हो गयी और कई किसान घायल हो गये।

किसानों ने 2 गाड़ियां फूंक दीं

इससे आक्रोशित किसानों ने 2 गाड़ियां फूंक दीं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

कई किसान घायल

किसानों का कहना है कि यह सब कुछ स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है। वरिष्ठ किसान नेता सरदार ताजिंदर सिंह विर्क समेत कुछ किसानों के भी घायल होने की सूचना है।








संबंधित समाचार