Uttar Pradesh: कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से अब नहीं होगी शिशुओं की मौत, लखनऊ में होगा इलाज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित नवजात शिशुओं की अब मौत नहीं होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित नवजात शिशुओं की अब मौत नहीं होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें | Dengue in UP: यूपी में डेंगू और रहस्यमी बुखार का कहर, लखनऊ में 400 मामले, फिरोजाबाद में 67 मौतें, कई जिलों में दहशत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चे हार्ट डिजीज के साथ जन्म लेते हैं। इनमें से बहुत से शिशु को पहले ही साल में ही हार्ट डिजीज की सर्जरी की आवश्यक्ता होती है। इलाज न मिल पाने की वजह से इनमें से कई शिशुओं की मौत हो जाती है। 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: भीड़ से पिटाई के बाद जिंदा जलाए गए युवक की अस्‍पताल में मौत

इसको देखते हुए एसजीपीजीआई में शीघ्र अति शीघ्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पीडियाट्रिक कॉर्डियोलॉजी यूनिट का निर्माण किया जाए। (वार्ता)










संबंधित समाचार