Uttar Pradesh: गोमती रिवरफ्रंट मामले पर बोले अखिलेश यादव- कैबिनेट का फैसला न माना तो.. एक दिन भाजपा की भी जांच होगी, BJP के लोग भी फंसेंगे

DN Bureau

लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बड़ा बयाने देते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोमती रिवरफ्रंट मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। यूपी की योगी सरकार द्वारा पहले शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाने और अब गोमती रिवर फ्रंट मामले में शिवपाल के खिलाफ जांच को मंजूरी दिये जाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी भाजपा को बड़ी चेतावनी दे दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि एक दिन भाजपा की भी जांच होगी और आपके (भाजपा) के लोग भी फंसेगे।

डिंपल के समर्थन में जनसंपर्क और प्रचार के बीच मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि गोमती रिवरफ्रंट मामले में कैबिनेट से एक-एक फैसला हुआ है। यदि कैबिनेट के फैसले को भाजपा सरकार, सीबीआई और ईडी नहीं मानेगी तो भाजपा के लोग ये याद रखें कि हर दिन एक जैसे नहीं रहते। भाजपा के लोगों की भी जांच होंगी। आपके (भजपा) लोग भी फसेंगे। 

यह भी पढ़ें | Lucknow: अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर साधा निशाना, बसपा के नेता सपा में हुए शामिल

अखिलेश यादव ने कहा कि हम जांच से नहीं डरते लेकिन सरकार ये बताए कि जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने में लूट हुई है, उसकी सीबीआई, ईडी जांच कब करवाओगे। 

शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाने के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि इसको लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन चुनाव के टाइम पर आप चाचा (शिवपाल यादव) की सुरक्षा कम कर दें, उनकी जांच ईडी व सीबीआई से करवाएं तो सवाल उठता है। हम ईडी और सीबीआई को फेस करने के लिये तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने भाजपा सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार में चुनाव निष्पक्ष हों, यह भी शंका है। बड़े अधिकारी रात को भाजपा के लोगों के साथ गुपचुप बैठक करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इन बातों को देखेगा। भाजपा अधिकारियों संग मिलकर गुपचुप रणनीति बना रही है कि आखिर कैसे समाजवादियों पर दबाव बनाया जा सके। 

अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी निष्पक्ष नहीं रह सकती। इनका एक भी काम निष्पक्ष वाला नहीं है। 










संबंधित समाचार