यूपी इन्वेस्टर्स समिट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आम जनता को भी सुविधा का वादा

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में बुधवार 21 फरवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी पुलिस ने दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की बात की है।



लखनऊ:  21-22 फरवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। एनेक्सी  मीडिया हाल में मीडिया से बात करते हुए डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस, एटीएस, इंटेलिजेंस, केंद्रीय सुरक्षा बलों के आपसी तालमेल से सुरक्षा खाका तैयार किया गया है, ताकि अतिथियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

आम जनता नहीं होगी परेशानी

डीआईजी ने आम जनता की परेशानियों को लेकर कहा कि स्कूलों, कालेजों के स्टूडेंट्स और आम लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं कार्यक्रम के दौरान राजधानी लखनऊ में ऑटो और ई-रिक्शा संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नियमों के तहत वाहन चलाने वालों के खिलाफ यदि कोई कार्यवाही की गई है तो मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 










संबंधित समाचार