Maoist Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुए नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पूरी खबर के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए एक नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की दुखद खबर है। बताया जाता है कि घात लगाकर बैठे हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना राजनांदगांव जिले की है।
राजानंदगांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना महाराष्ट्र से सटे जिले में बोरतलाव पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में सुबह सात बजे और आठ बजे के बीच हुई जब दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: 8-8 लाख के दो महिला नक्सलियों समेत तीन ने किया आत्मसमर्पण
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक अनिल कुमार मोटरसाइकिल से बोरतलाव पुलिस शिविर से महाराष्ट्र सीमा की ओर जा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी। नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने रास्ते में अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हमले के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने हथियार नहीं रखा था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी और राज्य की राजधानी से 180 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, कैमरामैन सहित 3 की मौत
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।