ग्वाटेमाला में कोरोना के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू : राष्ट्रपति

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ग्वाटेमाला में सरकार ने नए यात्रा प्रतिबंध लागू किए हैं।

राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामातेई
राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामातेई


मॉस्को: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ग्वाटेमाला में सरकार ने नए यात्रा प्रतिबंध लागू किए हैं।
 
देश के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामातेई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि ग्वाटेमाला के नागरिक जहां है वहीं रहेंगे और उन्हें फिलहाल कहीं जाने की इजाजत नहीं है।
 
जियामातेई के अनुसार कोई भी नागरिक निजी यात्रा पर नहीं जा सकेगा। हालांकि व्यापारिक यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यह प्रतिबंध पांच से 12 अप्रैल तक चलेगा।
 
इस दौरान शराब बेचने और इसे सार्वजनिक स्थान पर पीने पर भी पाबंदी लगायी गयी है। ग्वाटेमाला स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 60 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हुई है।
 
जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इससे 64600 मौतें हुई हैं।









संबंधित समाचार