Maharajganj: पंचायत चुनाव के लिये बिछने लगी बिसात, खरीदे गये एक दर्जन पर्चे, नये चेहरे बिगाड़ सकते कई का खेल

डीएन ब्यूरो

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बिसात बिछनी शुरू हो गई है। पर्चों की खरीददारी से लेकर चुनावी समीकरण के समझने-सुलझाने की कवायद भी संभावित प्रत्याशियों द्वारा शुरू कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

नामांकन के लिये पर्चों की खरीदारी शुरू
नामांकन के लिये पर्चों की खरीदारी शुरू


महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ताल ठोकने की कवायद शुरू हो गई है। इस बार कई नये चेहरे भी मैदान में उतरकर इस लड़ाई को ज्यादा दिलचस्प और बड़े खिलाड़ियों के लिये चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। पंचायत चुनाव लड़ने के लिये संभावित उन्नीदवारों द्वारा पर्चो की खरीददारी शुरु हो चुकी है। इसी कवायद के साथ चुनावी माहौल भी रंग पकड़ने लगा है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पंचायत चुनाव में ताल ठोकने के लिये अब तक लगभग एक दर्जन प्रत्याशी नामांकन के लिये पर्चा खरीद चुके हैं। कल शनिवार को 9 संभावित उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा जबकि आज 3 लोगों ने पर्चे खरीदे है। पर्चा खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अब तक पर्चा खरीदने वालों में वार्ड नंबर 27 से राकेश गुप्ता, वार्ड 41 से सरवरी खातून, सिंताज अली वार्ड 45 से, जाकिर अली वार्ड 7 से, सूरज गुप्ता वार्ड 42 से, नीता उपाध्याय वार्ड 43 से और बलवंत कुमार ने वार्ड नंबर 14 से पर्चा खरीदा है।

जिला पंचायत के आकड़ों के अनुसार अब तक कुल 12 पर्चे खरीदे गए हैं। हालांकि प्रधानी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिये एक भी पर्चा नहीं खरीदा गया है। समझा जाता है कि होली के बाद पर्चा खरीदने वालों की तादाद में तेजी देखने को मिलेगी। दमदार और पारंपरिक उम्मीदवारों के अलावा कई नये चेहरे भी इस बार मैदान में दिखेंगे, जो कई के चुनावी गणित और खेल को बिगाड़ सकते हैं। 










संबंधित समाचार