Corona Impact: कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, पूरी तरह सील हुआ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रही है। जिसकी वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके कहर को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, इसके बावजूद हालातों में सुधार नहीं आ रहा है। इसकी वजह से अब नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर हुए सील (फाइल फोटो)
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर हुए सील (फाइल फोटो)


नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा उत्तर प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। नोएडा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए अब गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक..

हालांकि कल शाम तक के लिए पत्रकारों को इसकी छूट दी गई थी, पर अब केवल वहीं लोग एंट्री कर सकेंगे जिन्हें प्रशासन इजाजत देगी। इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर आने-जाने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक है। कोरोना का फैलाव ना हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण प्रशासन ने ये कदम उठाया है।










संबंधित समाचार