गोवा में 6 घंटे में 53% वोट, पंजाब में 12 बजे तक 32% वोटिंग

admin

गोवा के 40 विधानसभा सीटों और पंजाब के 117 सीटों के लिए वोटिंग जारी। दोनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हो रहे हैं। नतीजे 11 मार्च को आएंगे।

पंजाब में वोट देते मतदाता
पंजाब में वोट देते मतदाता


गोवा के 40 विधानसभा सीटों और पंजाब के 117 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दोनों ही राज्यों में एक चरण में ही मतदान हो रहे हैं. रिजल्ट 11 मार्च को आएंगे. दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला है. सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. वहीं पंजाब में दोपहर 12 बजे तक 32 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

हाल ही में कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो कांग्रेस को पुनर्जीवित कर राहुल गांधी को गिफ्ट देंगे. सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ वोट डालने पहुंचे. सिद्धू ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का तोहफा दिया जाएगा. पंजाब से इस बार अमरिंदर सिंह हमारे लीडर हैं. उनकी आखिरी पारी शानदार होगी.

अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि लांबी से कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमानत जब्त करवाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 'आप' पर कहा कि ये तीसरे नंबर पर रहेंगे. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मैं अपने 70 साल के अनुभव से कह सकता हूं कि फिर से अकाली दल की सरकार बनेगी. बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दलबदलू कहा. 

दूसरी ओर गोवा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जबकि पंजाब में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई. इन दोनों ही राज्यों में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है. पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं.










संबंधित समाचार