Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन तोड़ बेवजह बिना मास्क घुम रहे थे लोग, पुलिस ने करवाया ये काम..

डीएन ब्यूरो

एक तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी की परवाह किए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी इन लोगों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

लॉकडाउन का उल्लंघन करते लोग
लॉकडाउन का उल्लंघन करते लोग


महराजगंजः कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी ऐसे लोगों को अच्छे से सबक सिखा रही है।

यह भी पढ़ें: हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत

महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के हनुमान चौक पर लॉकडाउन तोड़ अक्सर भीड़ जुटाने वाले लोगों को रविवार की शाम पुलिस प्रशासन का सख्ती का सामना करना पड़ा। जहां बेवजह और बिना मास्क लगाएं घुम रहे लोगों को रोका गया। एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में बिना मास्क लगाएं लोगों के शर्ट उतरवाकर उनके मुंह पर बंधवाया, और उसके बाद घर वापस जाने दिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या, जानें चिंताजनक आंकड़े

नौतनवां सीओ ने कहा की लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है, कि अपने घरों में रहे। उसके बाद भी कुछ मनबढ़ लोग लॉकडाउन तोड़ रहे है, और बिना मास्क के बेवजह घुम रहे है। ऐसे लोगों के साथ सख्ती दिखाई जा रही है की लोग किसी आवश्यक काम से निकले तो मास्क लगाकर निकले।










संबंधित समाचार