Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान में ग्रेनेड धमाके, 38 लोग घायल

पाकिस्तान में हुए दो ग्रेनेड हमलों में 38 लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान में ग्रेनेड धमाके, 38 लोग घायल

कराची: पाकिस्तान में हुए दो ग्रेनेड हमलों में 38 लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, दो शख्स हेलमेट पहने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने मस्टुंग के सुल्तान शहीद के भीड़ भाड़ वाले इलाके मे ग्रेनेड बम फैंक कर हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में 12 लोग घायल हुए है, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं, दूसरा हमला ग्वादर में चीन द्वारा विकसित किए जा रहे बंदरगाह के मजदूरों पर हुआ। इस हमले में कम से कम 26 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट मस्तुंग और ग्वादर जिलों में कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए।

Exit mobile version