लखनऊ: उपभोक्ता सहकारी भंडार की बैठक में जुटे प्रदेश भर से जिला इकाईयों के अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के माधव सभागार में केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार की बैठक में का आयोजन किया गया। जिसमें संघ की मांगों पर प्राथमिकता से सरकार से विमर्श कर निराकरण कराने की बात कही गयी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

बैठक में मौजूद लोग
बैठक में मौजूद लोग


लखनऊ: प्रदेश भाजपा कार्यालय में यूपी केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार अध्यक्ष संघ की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अध्यक्षों की प्रशासनिक और संस्थाओं की व्यावसायिक समस्यायों पर गहन विचार विमर्श किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा महामंत्री विद्यासागर आश्वस्त किया कि संघ की मांगों पर प्राथमिकता से सरकार से विमर्श कर निराकरण कराया जाएगा।

 

 

बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष परदेसी प्रसाद रविदास ने की और इसका संचालन प्रदेश महासचिव प्रताप भान सिंह ने किया। बैठक में सभी जनपदों के उपभोक्ता सहकारी भंडारों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

संघ ने सरकार से शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वच्छता आदि में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति और प्रचार प्रसार का काम उपभोक्ता भंडारों को देने की मांग की है। इसके अलावा केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडारों के अध्यक्षों को जिला योजना समिति, जिला निगरानी समिति, सिंचाई, गेंहु,धान, दलहन, तिलहन खरीद केंद्र निर्धारण समिति में सदस्य नामित करने और प्रत्येक उपभोक्ता सहकारी भंडारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

 










संबंधित समाचार